प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन | PM AWAS YOJANA LIST 2022 Apply pmaymis.gov.in

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को 22 जून 2015 में प्रारंभ किया गया था इसके अंतर्गत निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग वाले अपना पक्का मकान बनवा सकते हे इस पोस्ट के माध्यम से आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 में रजिस्ट्रेशन करने की व् आवेदन की प्रक्रिया व योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे | इस योजना के तहत सरकार अपने घर का सपना देखने वालों को 2.67 लाख की सब्सिडी मुहैया करवाती हे

PMAWASYOJANA

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 की जानकारी

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना 2022
किनके द्वारा शुरू की गयीनरेन्द्र मोदी जी
योजना लाँच22 जून 2015
लाभार्थीदेश के निम्न आय वर्ग परिवार
उद्देश्यपक्का घर प्रदान करना
PMAY चरण 1 की अवधिअप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक
PMAY चरण 2 की अवधिअप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक
PMAY चरण 3 की अवधिअप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक
प्रधानमंत्री आवास योजना ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmaymis.gov.in
PMAY सम्पर्क सूत्र011-23063285,011-23060484

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 के लिए योग्यता (PM Awas Yojana Eligibility )

  • इस योजना में भाग लेने के लिए आवेदक में निम्न योग्यता होना अनिवार्य हे
  • आवेदक भारत का स्थायी नागरिक हो
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष या अधिक हो
  • आवेदक के पास कोई अपना कोई मकान या प्रॉपर्टी न हो
  • आवेदक के पास किसी भी सरकारी आवास योजना के अंतर्गत आवास न हो
  • आवेदक निम्न इनकम केटेगरी में हो –
    • EWS (Economically Weaker Section) – इस केटेगरी में वह व्यक्ति आते हे जिनकी सालाना इनकम 3 लाख तक हो
    • LIG (Low Income Group)- इस केटेगरी में वह व्यक्ति आते हे जिनकी सालाना इनकम 3 लाख से 6 लाख तक हो
    • MIG-1 (Medium Income Group 1) – इस केटेगरी में वह व्यक्ति आते हे जिनकी सालाना इनकम 6 लाख से 12 लाख तक हो
    • MIG-2 (Medium Income Group 2) – इस केटेगरी में वह व्यक्ति आते हे जिनकी सालाना इनकम 12 लाख से 18 लाख तक हो

PM Awas Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज़

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने हेतु निम्न दस्तावेज की आवश्यक हे

  • आधार कार्ड की कॉपी
  • पत्र व्यव्हार हेतु आई डी प्रूफ – ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल ,टेलेफोन बिल
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र – इनकम टैक्स रिटर्न , बैंक स्टेटमेंट
  • फोटो , फ़ोन नंबर

प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमुख भाग

In-Situ Slum Redevelopment-

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरों में कच्ची बस्ती में रहने वालों के लिए बिल्डर के साथ भागीदारी कर के कच्ची बस्ती की जगह पर फ्लैट का निमार्ण करवाकर कच्ची बस्ती वाले लोगों को अच्छी सुविधाएँ मुहैया करवाई जाती हे

Affordable Housing in Partnership

इस स्कीम में सरकार भागीदारी करके अफोर्डेबल हाउस उपलब्ध करवाती हे इसके तहत सरकार लाभार्थी को 1 .5 लाख की सब्सिडी देती हे

Beneficiary-Led Construction/Enhancement

इस स्कीम के तहत EWS केटेगरी में आता हे उसको नया मकान बनाने या पुराने मकान को सुधरवाने के लिए इस योजना का लाभ ले सकता हे इसके तहत 1 .5 लाख का लाभ उठा सकते हे

Credit Linked Subsidy Scheme

इस स्कीम के तहत आपको नया मकान लेने पर आपको होम लोन लेने पर इनकम केटेगरी के अनुसार ब्याज पर सब्सिडी मिलती हे यह छूट अधिकतम 2.67 लाख रुपये तक मिलती हे निम्न तालिका के अनुसार आप जानेंगे होम लोन के ब्याज पर छुट के बारे में जानकरी मिलेंगी

इडब्ल्यूएसएलआईजीएमआईजी-Iएमआईजी-II
परिवार की वार्षिक आयupto 3 Lakh3-6 Lakh6-12 Lakh12-18 Lakh
ब्याज ससब्सिडी (%PA)6.5% 6.5%4%3%
लोन का अधिकतम समयावधि20202020
मान्य लोन अमाउंट6,00,000/- 6,00,000/-9,00,000/-12,00,000/-
वर्तमान इंटरेस्ट9% 9% 9% 9%
ब्याज सब्सिडी2,67,280/- 2,67,280/-2,35,068/-2,30,156/-
मासिक बचत2500/- 2500/-2250/-2200/-

प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप , उपरोक्त दी गयी प्रधानमंत्री आवास योजना की शर्तों में पात्र हे तो आप निम्न प्रकार ऑनलाइन PMAY के लिए आवेदन कर सकते हे साथ ही PMAY की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmayuclap.gov.in/content/html/Subsidy-Calc.html पर क्लिक करके आपको अपने होम लोन में कितनी सब्सिडी मिलेगी इसकी जानकारी भी ले सकते हे

Pmay subsidy calculator

प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन केसे करें

  • पीएम आवास योजना में आवेदन हेतु सर्व प्रथम PMAY की ऑफिसियल वेबसाइट http://pmaymis.gov.in को ओपन करें
  • वेबसाइट पर citizen assessment मेनु पर Apply Online पर क्लिक करें यहाँ पर आप को 4 विकल्प मिलेंगे आपकी इनकम केटेगरी के अनुसार विकल्प चुने |
  • आपके सामने नयी विन्डो ओपन होगी जिसमे आपको अपन आधार नंबर व् नाम को डालकर OTP से वेरीफाई करना हे
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स , बैंक डिटेल्स फिल करनी हे
  • CAPTCHA Code फिल करके सबमिट करना हे आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को सेव करके रख सकते हे

PMAY Application Form Status केसे चेक करें

  • सबसे पहले PMAY की ऑफिसियल वेबसाइट http://pmaymis.gov.in को ओपन करें
  • वेबसाइट पर citizen assessment मेनु पर Track Your Application Status पर क्लिक करें
  • PMY Application form का स्टेटस आप दो तरीके से चेक कर सकते हे 1) By Assessment ID और 2) By your Name, Father’s Name & Mobile No से इनफार्मेशन फिल करके सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • आपको इस प्रकार प्रधानमन्त्री आवास योजना एप्लीकेशन का करंट स्टेटस मिल जायेगा

FAQ PMAY

PMAY में आवेदन का स्टेटस केसे चेक करें

PMAY की ऑफिसियल वेबसाइट http://pmaymis.gov.in पर citizen assessment मेनु में Track Your Application Status द्वारा चेक कर सकते हे

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑफिसियल वेबसाइट क्या हे

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑफिसियल वेबसाइट https://pmaymis.gov.in हे

Read More – 15000 सैलरी पर कितना पर्सनल लोन मिलेगा

Leave a Comment