Bank Se Loan Kaise Le : अगर आपको इमरजेंसी में धन की आवश्यकता होतो आपको सिर्फ आपका परिवार या दोस्त रिश्तेदार की याद आती हे। लेकिन आप यह काम बैंक से पर्सनल लोन लेकर भी कर सकते हे आजकल आप बैंक से बहुत ही कम समय में व कम ब्याज पर पर्सनल लोन ले सकते हे व इसे किश्तों में चूका सकते हे आगे हम आपको बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले , के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे व साथ ही जानेगे की लोन लेने का आसान तरीका ।
Table of Contents
पर्सनल लोन (Personal Loan) क्या हे
पर्सनल लोन (Personal Loan) आपको किसी वित्तीय संसथान द्वारा दिया जाने वाला लोन हे। यह एक अन-सिक्योर्ड लोन हे। इस लोन के तहत किसी भी प्रकार की गारंटी या सिक्यूरिटी की आवश्यकता नहीं हे। लोन राशी की गणना आय के आधार पर की जाती हे। इस लोन का उपयोग निजी कार्य के लिए कर सकते हे जैसे शादी , बच्चों की पढाई , मेडिकल इमरजेंसी आदि ।
पर्सनल लोन क्यों लेंने के फायदे
- पर्सनल लोन में गारंटर की आवश्यकता नहीं होती हे
- पर्सनल लोन पूर्णतया अन सिक्योर्ड लोन हे इसमें किसी प्रॉपर्टी को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं हे
- कम ब्याजदर पर उपलब्ध
- कम कागजी कार्यवाही
- निजी कार्य हेतु उपयोग ले सकते हे
Personal Loan के लिए जरुरी दस्तावेज
- पहचान पत्र – आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी , पासपोर्ट
- निवास प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, वोटर आईडी , पासपोर्ट , लाइट बिल, नल बिल टेलीफोन बिल, बैंक स्टेटमेंट (तीन महीने से ज्यादा पुराना न हो)
- आय प्रमाण पत्र –
- वेतनभोगियों के लिए -बैंक स्टेटमेंट, पिछ्ले तीन माह सैलरी स्लिप, फॉर्म 16
- स्वरोजगारों के लिए – पिछले 2 वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न , बैंक स्टेटमेंट
Personal Loan Eligibility
- आवेदक भारत का नागरिक हो।
- आवेदक की न्युनतम उम्र 18-60 वर्ष के बीच हो।
- व्यवसाय या नोकरी से नियमित आमदनी हो ।
- नोकरी में सेलेरी कम से कम 15000 प्रतिमाह हो
- सिबिल स्कोर – 750 या अधिक हो क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए
Personal Loan Interest Rate
Bank Name | Interest Rate (Per Annum) |
State Bank of India | 9.60% To 15.65% |
HDFC Bank Ltd | 10.50% To 21% |
ICICI Bank Ltd | 10.25% To 19% |
Axis Bank | 12% To 21% |
IDBI Bank | 8.15% To 10.90% |
Tata Capital | Start from 10.99 |
Punjab National Bank | 8.30% To 14.85% |
Bank of India | 10.75% onwards |
Central Bank of India | 8.45% onwards |
UCO Bank | 10.05% To 10.45% |
Bank of Baroda | 10.40% To 16.00% |
Union Bank of India | 8.90% To 13.00% |
Kotak Mahindra Bank | 10.75% onwards |
IndusInd Bank | 11.00% onwards |
Yes Bank | 10.99% onwards |
KreditBee | 12.24% onwards |
Fullerton India | 11.99% onwards |
Bank Se Loan Kaise Le
आज के तकनिकी युग में बैंक से लोन लेना बहुत ही आसान हो गया हे आप बैंक से लोन लेने के लिए इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हे या फिर जिस भी बैंक से लोन लेना हे उसके कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हे अगर आप आवेदन नहीं कर पा रहे हे तो फिर नजदीकी बैंक शाखा में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हे
SBI Bank Se Loan Kaise Le
SBI Bank Se Loan Kaise Le : SBI Bank से लोन लेने के लिए आप अपने शहर की निकटम शाखा में जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हे अगर आपके पास समय की कमी हे तो आप ऑनलाइन भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हे जिसकी जिसकी प्रक्रिया निचे दी गयी हे
- पर्सनल लोन के आवेदन हेतु बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in को ओपन करें
- मेनू बार पर लोन मेनू में पर्सनल लोन वाले आप्शन का सिलेक्ट करें (निचे दिखाए अनुसार)
- पर्सनल लोन आप्शन पर क्लिक करने पर आपको पर्सनल लोन का पेज ओपन होगा जिसमे बैंक द्वारा दिए जा रहे पर्सनल लोन की जानकारी दी गयी हे
- दिए गए पर्सनल लोन लिस्ट में से आप अपने अनुकूल उचित पर्सनल लोन का चुनाव करें व Apply Now बटन पर क्लिक करें
- Apply Now Button पर क्लिक करने के बाद नाम , ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर सबमिट करें सेंड OTP बटन पर क्लिक करे –> इसके बाद आप अपने प्रोफाइल का पासवर्ड बनाये
- इस प्रोसेस के द्वारा आपकी आईडी बन जाएगी अब आपको अपनी KYC व पर्सनल डिटेल्स फिल करना हे व् लोन के लिए अप्लाई करना हे
इस प्रकार आप बैंक में लोन के लिए आवेदन कर सकते हे अगर आपको इन्टरनेट का उपयोग करना नहीं आता हे तो आप SBI बैंक के टोल-फ्री नंबर पर फ़ोन करके भी आवेदन कर सकते हे ।
Sr No | SBI Toll Free Number |
---|---|
1 | 18001234 |
2 | 18002100 |
3 | 1800112211 |
4 | 18004253800 |
FAQ on Personal Loan
What is Personal Loan ?
पर्सनल लोन (Personal Loan) आपको किसी वित्तीय संसथान द्वारा दिया जाने वाला लोन हे। यह एक अन-सिक्योर्ड लोन हे। इस लोन के तहत किसी भी प्रकार की गारंटी या सिक्यूरिटी की आवश्यकता नहीं हे। लोन राशी की गणना आय के आधार पर की जाती हे।
Where can a personal loan be used?
इस लोन का उपयोग निजी कार्य के लिए कर सकते हे जैसे शादी , बच्चों की पढाई , मेडिकल इमरजेंसी आदि ।
15000 सैलरी पर कितना पर्सनल लोन मिलेगा ?
आप भारतीय स्टेट बैंक से 15000 सैलरी पर 360000 रूपये तक लोन ले सकते हे आपकी मासिक आय के 24 गुना तक आप लोन ले सकते हे लेकिन आपको कितना लोन मिलेगा ये इस बात पर निर्भर करता हे की आपके किसी और लोन की कितनी क़िस्त जा रही हे साथ ही लोन रीपेमेंट के अनुसार लोन अमाउंट का निर्णय होगा
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन