Percentage Kaise Nikalte Hai

Percentage Kaise Nikalte Hai : दैनिक जीवन में हर प्रकार के आंकड़े हमें प्रतिशत के रूप में मिलते है। प्रतिशत क्या होता है। परसेंटेज कैसे निकलते है। परसेंट का चिन्ह क्या होता है। इन्ही के बारे में हम इस पोस्ट में गहराई से जानेंगे।

आज के युग में परसेंटेज का बहुत महत्त्व है स्कूल में बच्चों का परिणाम प्रतिशत में होता है। अगर बैंक में जाते है तो फिक्स्ड डिपोसिट का ब्याज रेट प्रतिशत में होता है । स्टॉक मार्किट में म्यूच्यूअल फण्ड के प्रॉफिट को प्रतिशत में दिया होता है । और अगर आप लोन ले रहे हे तो बैंक आपको ब्याज दर प्रतिशत के रूप में बताएगा।

Percentage Kya Hai

प्रतिशत एक लैटिन भाषा का शब्द प्रतिशत एक लैटिन भाषा का शब्द Percentum से बना है जिसका अर्थ ‘ प्रति सो है ‘ हिंदी में प्रतिशत – प्रति का अर्थ प्रत्येक और सत का अर्थ सौ (सैकड़ा) है । हम कह सकते हैं कि प्रतिशत का मतलब ‘प्रति सौ (सैकड़ा)’ के लिए या ‘ हर सौ (सैकड़ा) में ‘ होता है
प्रतिशत का % चिन्ह से दर्शाया जाता है । जैसे कि 85%, 20% इत्यादि। इसका मतलब 1/100 होता है।
उदाहरण के लिए एक छात्र ने 85% अंक प्राप्त किये जिसका मतलब यह है कि 100 में से 85 अंक आये हैं। हम कह सकते हैं कि 85/100 बराबर है 85% के

Percentage Kaise Nikale

प्रतिशत निकलने का सूत्र:(Percentage Nikalne Ka farmula)
प्रतिशत= मान/कुल मान x 100

प्रतिशत की गणना करने के लिए एक उदाहरण से समझें आप दुकान से 500 रुपये का सामान खरीदते हैं वह दुकानदार आपको 50 रुपये का डिस्काउंट देता है आपको कितना प्रतिशत डिस्काउंट मिला
=डिस्काउंट राशि / कुल वस्तु का मुल्य x100
=50/500 x 100 =10%

Exam Marks ki Percentage kaise nikale

एक उदारहण से समझते है एक छात्र ने परीक्षा में Total Marks 600 में से 450 अंक प्राप्त किये तो कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किये
परसेंटेज = ( प्राप्त अंक x 100 ) / कुल अंक
=(450 x 100) / 600=75%

आपको परीक्षा के रिजल्ट का परसेंटेज निकलना तो निम्न उदारहण से समझ सकते हैहमें कुल अंक 600 और छात्र के प्रतिशत अंक 75% ज्ञात हो और हमें यह जानना हो की छात्र ने कितने अंक प्राप्त किये हो तो इसके लिए निम्न सूत्र का उपयोग कर सकते है
प्राप्त अंक = (कुल अंक x परसेंटेज )/100
=(600 x 75 ) /100

यदि आप को कुलअंक की गणना करनी होतो उसके लिए आप
कुल अंक = ( प्राप्त अंक x 100 ) / परसेंटेज

Total Marks=(450 x 100)/75=600

Discount Percentage Kaise Nikale

किसी वस्तु का कीमत 400 रूपये है और 60 रूपये का डिस्काउंट चल रहा है तो इस पर कितना प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा
डिस्काउंट परसेंटेज = (डिस्काउंट राशि x 100) / वस्तु का मूल्य
= (60 x 100)/400 =15%

आप को प्रतिदिन सुनने में आता होगा की 25% डिस्काउंट चल रहा है अब आपको यह जानना है की कितने रूपये का डिस्काउंट मिलेगा तो इसके लिए आप निचे दिए अनुसार डिस्काउंट की राशि निकल सकते है

अगर वस्तु का मूल्य 400 रूपये हे और 25 % डिस्काउंट हे तो
डिस्काउंट राशि = ( वस्तु का मूल्य x डिस्काउंट प्रतिशत )/ 100
=(400 x 25)/100 =100 रूपये

भिन्न को प्रतिशत में कैसे बदलें

भिन्न को प्रतिशत में बदलने के लिए 100 से गुणा करेंगे और साथ में % का प्रतीक जोड़ देंगे
3/5=>[3/5×100 ] % => 300/5 % =>60%

1/4=> [1/4 x100]% => 100/4%=20%

दशमलव को प्रतिशत में कैसे बदलें

दशमलव संख्या को प्रतिशत में बदलने के लिए 100 से गुणा करेंगे और साथ में % का प्रतीक जोड़ देंगे
उदाहरण : 5.2 =[5.2 x 100] % = 520%

प्रतिशत को दशमलव में कैसे बदलें

प्रतिशत को दशमलव में बदलने के लिए हमें 100 से भाग देना होगा और % हटा देंगे
52%=>52/100=>0.52

Read More : Google Pay Account Kaise Banaye

Leave a Comment