LIC Bima Jyoti – 860 Policy details in Hindi | LIC Bima Jyoti Policy Benefits

इस लेख के माध्यम से आप को बीमा ज्योति प्लान ( LIC Bima Jyoti Plan details in hindi ) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में मिलेगी जिसमे आप Bima Jyoti Plan kya hai in hindi, Bima Jyoti Plan kaise kharide , Bima Jyoti Plan के फायदे हे व Bima Jyoti Plan का परिपक्वता लाभ क्या हे । साथ ही आप ये भी जानेगे की इसमें योजना के अंतर्गत आपको कितना बीमा – रिस्क कवर मिलेगा । Bima Jyoti Plan 860 भारतीय जीवन बिमा निगम द्वारा बहुत ही बेहतरीन प्लान लाया गया हे। जो गारंटीड सेविंग रिटर्न के साथ रिस्क कवर भी देता है बीमा ज्योति बचत के साथ आपके परिवार को , आप के नहीं होने पर वित्तीय सहायता प्रदान करता हे। इस प्लान को माता पिता अपने बच्चों के लिए भी ले सकते हे

LIC Bima Jyoti Plan Kya Hai?

बीमा ज्योति प्लान गारंटीड सेविंग प्लान हे यह नॉन लिंक्ड है (शेयर मार्किट की रिस्क से जुड़ा नहीं हे ) रिस्क कवर के साथ हर साल सम अशुअर्ड का 5% गारंटीड एडिसन होता है । साथ ही जीवन बीमा Sum Assured का 125 % मिलता होता है ।

LICBimajyoti

बीमा ज्योति प्लान के लिए पात्रता (LIC Bima Jyoti Eligibility Criteria )

  • इस पालिसी में Minimum Sum Assured 100,000 रूपये हे व अधिकतम Sum Assured की कोई सीमा नहीं हे
  • पालिसी अवधि 15 – 20 वर्ष हे
  • पालिसी प्रीमियम देय अवधि – पालिसी अवधि से 5 वर्ष कम होती है ।
  • पालिसी लेते समय मिनिमम उम्र – 90 दिन
  • पालिसी लेते समय अधिकतम उम्र – 60 वर्प
  • पोलिसी परिपक्वता हेतु मिनिमम उम्र – 18 वर्ष
  • पोलिसी परिपक्वता हेतु अधिकतम उम्र – 75 वर्ष

निचे दी गयी टेबल की सहायता से पालिसी की अवधि व प्रीमियम देय अवधि को समझते हे

Policy TermMinimum AgeMaximum AgePremium Paying Term
15 Years3 Years60 Years10 Years
16 Years 2 Years 59 Years11 Years
17 Years 1 Years58 Years 12 Years
18 Years 0 Years 57 Years 13 Years
19 Years 0 Years 56 Years 14 Years
20 Years 0 Years 55 Years 15 Years

Bima Jyoti Policy Rider Benefits

  • Accidental Death and Disability Benefit Rider –

इस राइडर में आकस्मिक मृत्यु, दुर्घटना हितलाभ बीमा राशि (Accidental Sum Assured) व मृत्यु लाभ (Death Benefit) राशी एकमुश्त में देय होगी दुर्घटना के कारण उत्पन्न होने वाली आकस्मिक विकलांगता के मामले में (दुर्घटना की तारीख से 180 दिनों के भीतर), दुर्घटना लाभ बीमा राशि के बराबर राशि का भुगतान 10 वर्षों में समान मासिक किश्तों में किया जाएगा और दुर्घटना लाभ बीमा राशि के लिए भविष्य के प्रीमियम के साथ-साथ मूल बीमा राशि के हिस्से के लिए प्रीमियम आधार पॉलिसी जो पॉलिसी के तहत दुर्घटना लाभ बीमा राशि के बराबर है, को माफ कर दिया जाएगा।Accident Benefit Rider – यदि आप इस राइडर को लेते है तो आकस्मिक मृत्यु, दुर्घटना हितलाभ बीमा राशि (Accidental Sum Assured) व मृत्यु लाभ (Death Benefit) राशी एकमुश्त में देय होगी

  • Accident Benefit Rider

यदि आप इस राइडर को लेते है तो आकस्मिक मृत्यु, दुर्घटना हितलाभ बीमा राशि (Accidental Sum Assured) व मृत्यु लाभ (Death Benefit) राशी एकमुश्त में देय होगी

  • New Term Assurance Rider

यदि इस राइडर को चुना जाता है, तो पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर टर्म एश्योरेंस राइडर सम एश्योर्ड के बराबर राशि देय होगी यह राइडर पॉलिसी की शुरुआत के समय ही उपलब्ध है।

  • New Critical Illness Benefit Rider

इस राइडर को लेते हे तो इसके अंतर्गत आने वाली निर्दिष्ट 15 गंभीर बीमारियों में से किसी एक के diagnose होने पर गंभीर बीमारी बीमा राशि देय होगी।

  • Premium Waiver Benefit Rider

इस राइडर को लेते हे तो इसके अंतर्गत प्रपोजर की डेथ होने पर पालिसी की फ्यूचर प्रीमियम माफ़ हो जाती है और पालिसी के समस्त बेनिफिट बिमा धारक को मिलते हे यह राइडर माता पिता अगर अपने बच्चों के लिए पालिसी लेते हे तो जरुर ले ताकि माता पिता के नहीं होने पर बच्चों को पालिसी के समस्त लाभ मिलें ।

Maturity Benefit of the LIC Bima Jyoti Plan

बीमित व्यक्ति परिपक्वता तिथि पर जीवित होने पर बीमा राशि (Sum Assured) व गारंटीड एडीशन (Guaranteed Addison) के साथ देय होगा।

Maturity Amount = Sum Assured + Guaranteed Addition

Death Benefit of the LIC Bima Jyoti Plan

  1. LIC Bima Jyoti Plan में अगर रिस्क कवर प्रारंभ होने से पहले ही मृत्यु हो जाती हे तो death benefit में जमा की हुई प्रीमियम (टैक्स हटाकर) ही मिलती हे
  2. रिस्क कवर प्रारंभ होने के पश्चात मृत्यु होने पर Sum Assured on Death और Accrued Guaranteed Additions मिलेगा। Sum Assured on Death से आशय हे की 125 %of Basic Sum Assured या सालाना प्रीमियम का सात गुना दोनों में से जो भी अधिक हो

LIC Bima Jyoti Plan रिस्क कवर

यह बीमा पालिसी आप 8 साल से छोटे बच्चे के लिए लेते हे तो इसमें रिस्क कवर बच्चे की उम्र 8 वर्ष होने पर या पालिसी को 2 साल पूर्ण होने पर (2 years from the date of commencement) जो भी पहले पूर्ण होगा तभी से बीमा रिस्क कवर शुरू होगा । उम्र 8 वर्ष से अधिक होने पर बीमा कवर तुरंत प्रभाव से प्रभावी होगा

LIC Bima Jyoti पालिसी पर लोन

इस पालिसी में आपके द्वारा जमा की गयी प्रीमियम पर आप लोन भी ले सकते हे । लेकिन आप लोन तभी ले सकते हे जबकि आपने 2 वर्ष की पूर्ण प्रीमियम जमा करवाई हो आपको अपने पालिसी में अधिकतम लोन पालिसी की सरेंडर वैल्यू का 90% चालू पालिसी (In Force Policy) में मिलेगा और पालिसी Paid-up हो तो आपको पालिसी की सरेंडर वैल्यू का 80 % लोन मिल सकेगा

  • Premium Payments : LIC Bima Jyoti Plan में आप प्रीमियम का भुगतान वार्षिक , अर्धवार्षिक , त्रेमासिक व मासिक कर सकते हे
  • Grace Period : yearly or half-yearly or quarterly मोड में Premium भुगतान करते हे तो 30 का समय मिलता हे और मासिक भुगतान में 15 दिन का अधिक समय मिलता हे

Discount on Purchase Online Proposal

आप Bima Jyoti पालिसी ऑनलाइन Lic of India की वेबसाइट से खरीदते हे तो आप को प्रीमियम में निम्न डिस्काउंट मिलेगा

Premium Paying TermDiscount
10 To 14 Years7.5%
15 Years10%

Read More : प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन

FAQ on LIC Bima Jyoti Plan

What is the guaranteed addition amount under Bima Jyoti policy?

गारंटीड एडिसन में पालिसी अवधि समाप्ति पर आपकी पालिसी में 50 रूपये प्रति 1000 बिमाधन पर अतिरक्त दिया जाता हे यह लाभ पालिसीधारक की मृत्यु होने पर बीमाधन के साथ जोड़ कर दिया जाता हे

LIC Bima Jyoti पालिसी को सरेंडर कब करवा सकते हे

LIC Bima Jyoti पालिसी की दो साल की पूर्ण प्रीमियम भरने के बाद कभी भी पालिसी को सरेंडर किया जा सकता हे यह एंडोमेंट योजना हे इसको समय से पूर्व सरेंडर करवाने में नुकसान हे

Leave a Comment