बैंक में खाता कैसे खोलते हैं , जरुरी दस्तावेज क्या हे

Bank me khata kaise kholte hain :बैंक में खता कैसे खोले इसका सही तरीका इस पोस्ट के माध्यम से स्टेप बाई स्टेप बताया जायेगा व साथ ही बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज , योग्यता व खाता खोलने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बताया जायेगा । आप छात्र हो या गृहणी हो या व्यवसायी हो या वेतनभोगी कर्मचारी हो आप अपना बैंक खाता आसानी से और सही तरीके से खोल सकें इसके लिए सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे ।

वर्तमान समय में बैंक में खाता होना अत्यंत आवश्यक हे । अगर आपका बैंक में अकाउंट नहीं है तो आप आज के युग में बहुत ही पीछे है । बैंक खाते के माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं या प्राप्त भी कर सकते हैं । आजकल सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपका बैंक में खाता होना अनिवार्य है अगर आपका बैंक में खाता नहीं है तो इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे कि बैंक में खाता केसे खोलते हैं ( Bank me khata kaise kholte hain ) आप अपने मोबाइल फोन के द्वारा ऑनलाइन भी बैंक में खाता खोल सकते हैं।

bank me khata kaise kholte hain

आप अपने बैंक खाते को यूपीआई के माध्यम से जोड़कर तुरंत किसी को भी पैसे भेज सकते हैं प्राप्त कर सकते हैं नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके फंड ट्रांसफर कर सकते हैं साथ ही आप अपने बिजली बिल या अपनी बिमा प्रीमियम भी ऑनलाइन जमा करवा सकते हे। आपके बैंक खाते में अच्छी लेनदेन हे तो आपको बैंक पर्सनल लोन की सुविधा भी प्रदान करता हे अगर आपका बैंक में खाता नहीं हे तो आप आप इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन बैंक में खाता खुलवा सकते हे।

बैंक खातों के प्रकार

अगर आप अपना बैंक में खाता खुलवा रहे हैं तो आप अपनी आवश्यकता के अनुसार खाता खुलवा सकते हैं बैंक में 4 तरह के खाते होते हैं जो आवश्यकतानुसार खुलवा सकते हैं

बचत खाता (Saving Account)

जैसा की नाम से ही पता चलता है की खाते का मुख्य उद्देश्य बचत है आप इस खाते के माध्यम से अपनी छोटी-छोटी सेविंग करके पैसे जमा कर सकते हैं जब भी आपको धन की आवश्यकता हो तो पैसे को निकाल भी सकते हैं खाते में जमा राशि पर बैंक आपको ब्याज देता है । ब्याज की दर 3% से 6% तक होती है ।

चालू खाता (Current Account)

चालू खाता व्यवसायियों के लिए उपयोगी है जिनके व्यापार में दिन प्रतिदिन पैसोँ का लेन देन होता है उनको करंट एकाउंट खुलवाना आवश्यक है करंट एकाउंट में लें दें कि कोई लिमिट नही होती है करंट अकाउंट के माध्यम से किसी भी व्यापारी को आसानी से फंड ट्रांसफर किया जा सकता है करंट अकाउंट में जमा राशि पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं दिया जाता है ।

आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposite)

यह खाता बैंक द्वारा मासिक बचत हेतु खोला जाता हे इसे हम RD के नाम से भी जानते हे इस खाते में आप हर महीने निश्चित राशी जमा करके उच्च ब्याज प्राप्त कर सकते हे RD खाते को आप कम से कम 1000 रूपये से 6 माह से 10 वर्ष के लिए खुलवा सकते हे आप जब भी बैंक में RD खाता खुलवाते हे तो जितनी भी राशी आपको हर महीने बचत करनी हे उतने से खुलवा सकते हे RD मेचुरिटी पर आपको जमा की गयी राशी व् ब्याज दोनों मिलेंगे आप निश्चित समय से पहले भी RD को तुडवा सकते हे और जमा कि गयी राशी व् ब्याज लेकर खाता बंद कर सकते हे

सावधि जमा खाता (Fixed Deposite)

इसे हम FD के नाम से भी जानते हे इस खाते में आप एक निश्चित राशी का , एक निश्चित समय अन्तराल के लिए बैंक में FD खाता खुलवा सकते हे जिसमे बैंक आपको निर्धारित ब्याज देगा FD की maturity पर जमा राशी व ब्याज दिया जाता हे FD आप 7 दिन से लेकर 10 वर्ष के लिए करवा सकते हे बैंक में FD में इन्वेस्ट की गयी राशी पूर्णतया सुरक्षित हे व रिटर्न्स भी गारंटिड हे FD को समय से पहले बंद करने पर आपको पेनल्टी राशी भरनी होगी

बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स

बैंक में करंट या बचत खाता खोलने के लिए आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी

  • बैंक में सेविंग खाता खोलने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स –
    • तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
    • आईडी प्रूफ – आधार कार्ड , वोटर आईडी , ड्राइविंग लाइसेंस , पेन कार्ड (कोई भी एक )
    • एड्रेस प्रूफ़ – बिजली बिल , टेलेफोन बिल , राशन कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक में करंट खाता खोलने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स –
    • तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
    • आईडी प्रूफ – आधार कार्ड , वोटर आईडी , ड्राइविंग लाइसेंस , पेन कार्ड (कोई भी एक )
    • एड्रेस प्रूफ़ ऑफ़ बिज़नस – बिजली बिल , टेलेफोन बिल , रेन्ट एग्रीमेंट आदि
    • Entity proof : Certificate of incorporation,GST registration,Shop act License, Udyam Registration

Bank Me Khata Kaise Kholte Hai – Step By Step Guide

अगर आपको बैंक में सेविंग खाता खुलवाना हो तो आप सबसे पहले आपको जिस भी बैंक में बैंक खाता खुलवाना हो वहा पर जाना होगा निचे दिए अनुसार आप अपना बैंक खाता खुलवा सकते हे

  1. सर्वप्रथम आप बैंक जाकर वहां से अकाउंट ओपनिंग फॉर्म लेवें जो की पूर्णतया निशुल्क होता हे
  2. फॉर्म लेकर आपको बैंक द्वारा दिए गए फॉर्म को अपने आधार कार्ड पेन कार्ड में जो भी नाम व स्थाई पता , मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी सही सही भरें
  3. फार्म में पूछी गयी अन्य पर्सनल डिटेल्स सही सही भरें तथा जो भी अकाउंट आप खुलवाना चाहते है उस पर टिक करें
  4. फॉर्म पर आप एटीएम व चेक बुक के लिए टिक करें
  5. फॉर्म पर अपने फोटो को चिपकाएँ व आवश्यक दस्तावेज की फोटो कोपी को सलग्न करें
  6. फॉर्म पर जहाँ हस्ताक्षर के लिए बॉक्स हे 3 – 4 जगह पर हस्ताक्षर करे ध्यान रहे हस्ताक्षर जो आप इस फॉर्म पर करेंगे उन्ही से आप अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकेंगे व अन्य सुविधाओ का लाभ ले सकेंगे
  7. फॉर्म के साथ सलग्न दस्तावेज पर भी अपने हस्ताक्षर करें
  8. फॉर्म पूर्णतया भरने के बाद सम्बंधित आधिकारी को चेक करवाकर जमा करवाएं
  9. एक से दो दिन में आपक बैंक खाता खुल जायेगा व एटीएम कार्ड, चेक बुक आपको डाक द्वारा प्राप्त हो जाएगी

मोबाइल से ऑनलाइन सेविंग बैंक खाता केसे खोलें

आप बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ऑनलाइन खोलना चाहते हे तो अपने बैंक खाते को खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज को अपने पास लेकर अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से बैंक में निचे गए स्टेप्स को फॉलो करके खाता खोल सकते हे

  1. आप जिस भी बैंक में अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलना चहलते हे तो उसकी ऑफिसियल वेब साईट पर जाकर अकाउंट ओपनिंग लिंक पर क्लिक करे
  2. सबसे पहले आपको आपका मोबाइल नंबर ईमेल आईडी OTP द्वारा वेरीफाई करें
  3. ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको आधार को OTP द्वारा वेरीफाई करना होगा
  4. इसके पश्चात् आपको अन्य जानकारी जेसे एड्रेस डिटेल्स व महत्वपूर्ण पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी
  5. अगले स्टेप में आपको अपने नॉमिनी की डिटेल्स भरनी है
  6. अब आपको सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना हे
  7. बैंक आपको कस्टमर आईडी देगा जिसको लेकर आपको नजदीकी शाखा में जाकर KYC प्रोसेस करवाना हे आप ऑनलाइन भी विडियो KYC कर सकते हे
  8. इस प्रकार दो से तीन दिनों में आप ऑनलाइन बैंक खाता खुलवा सकते हे

इस पोस्ट के माध्यम से आपको , बैंक में खाता कैसे खोलते हैं के बारे में जानकारी दी गयी हे जो की आपके लिए उपयोगी होगी पोस्ट को आप अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें

Read More : बैंक से लोन कैसे ले

FAQ :

घर बैठे बैंक में खाता कैसे खोलें ?

घर बैठे बैंक में खाता खोलने के लिए आपके पास पेन कार्ड , आधार कार्ड (आधार से मोबइल नंबर लिंक हो ) स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर की मदद से जिस भी बैंक में खाता खोलना हे उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खाता खोल सकते हे

बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या करना पड़ता है ?

बैंक में खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी , बिजली बिल ,2 पासपोर्ट साइज़ फोटो डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी व जिस भी बैंक में खाता खुलवाना हे उसका एप्लीकेशन फॉर्म भरकर इन डाक्यूमेंट्स की फोटो कोपी के साथ बैंक में देना होगा

क्या मैं अपना खुद का बैंक खोल सकता हूं?

हाँ आप स्वयं का बैंक खाता खोल सकते हे इसके लिए आप आवश्यक दस्तावेज को लेकर अपनी निकटतम बैंक शाखा में जाकर अपना बैंक खाता खुलवा सकते हे या बैंक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भी खाता खुलवा सकते हे

बैंक अकाउंट कितने दिन में खुलता है?

आजकल , लगभग सभी बैंकों की कार्यप्रणाली ऑनलाइन हो गयी हे जिसकी वजह से कई दिनों में होने वाले काम कुछ ही घंटों में हो जाते हे इसलिए आपका बैंक खाता 1 से 2 दिन के अन्दर खुल जाता हे

Leave a Comment