Bank Account Transfer Application in Hindi [PDF] 2023

Bank Account Transfer Application in Hindi : इस पोस्ट में आप जानेंगें की आप आप अपना बैंक खाता एक शहर से दुसरे शहर में उसी बैंक में किस प्रकार ट्रांसफर करवा सकते हैं। इस पोस्ट में आपको बहुत पूछे जाने वाले सवाल जैसे Bank Account Transfer Application in Hindi, Bank Transfer Application in Hindi , SBI Bank Account Transfer Application in Hindi , Application for Bank Account Transfer in Hindi , Bank Khata Transfer Application in Hindi , Bank Account Transfer Application in Hindi PDF , PNB Bank Account Transfer Application in hindi आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी

मित्रों आप को किसी कारणवश अपना शहर परिवर्तित करना पड़ता हे तो आप अपना बैंक खाता भी दुसरे शहर में ट्रान्सफर करवा सकते हे इसके लिए आपको बैंक में बैंक अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखकर देनी होगी बैंक खाता ट्रान्सफर एप्लीकेशन आप हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में दे सकते हे

Bank Account Transfer Application के लिए जरुरी दस्तावेज

आपको अपना बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करवाने के लिए बैंक अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन के साथ आपका आधार कार्ड व बैंक पासबुक के प्रथम पेज की फोटो कॉपी की आवश्यकता होगी एप्लीकेशन के साथ इन दस्तावेज को लगाकर बैंक में सम्बंधित कर्मचारी को देवें

Bank Account Transfer Application Kaise Likhe

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक शाखा का नाम लिखे) ,
(बैंक शाखा का पता व शहर का नाम लिखें ),

विषय – बचत खाता संख्या ( खाता संख्या लिखे ) , (जिस भी बैंक शाखा में ट्रान्सफर करवाना हे उसका नाम व शहर का नाम लिखे ) में स्थानांतरित करने हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम ( आपका नाम लिखें ) है मेरा खाता आपकी (शाखा का नाम व शहर का नाम लिखे) में है। अभी मेरा स्थान्तरण जयपुर (स्थान्तरण शहर) में हो गया है, जिसके कारण में अपने खाते में आपकी शाखा में लेनदेन करने में असमर्थ रहूँगा । आप मेरा खाता (जिस भी बैंक शाखा में ट्रान्सफर करवाना हे उसका नाम व शहर का नाम लिखे ) की ब्रांच में स्थान्तरण कर देवें , जिससे कि मैं अपने खाते का लेनदेन नियमित रूप से कर सकूं।

मेरे बैंक खाते का विवरण निम्न है:
नाम-
खाता नंबर (A/C No.)-
मोबाइल नंबर-
पता-
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरा बचत खाता जल्द से जल्द (जिस भी बैंक शाखा में ट्रान्सफर करवाना हे उसका नाम व शहर का नाम लिखे ) की ब्रांच में ट्रांसफर करने की कृपा करें । इसके लिए आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद

प्रार्थी
नाम : _________
दिनांक : __/__/____
हस्ताक्षर : _________

SBI Bank Account Transfer Application in Hindi

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
सिफोन चौराहा , उदयपुर

विषय – बचत खाता संख्या ( XXXX XXXX XXXX ) , वैशाली नगर , जयपुर में स्थानांतरित करने हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम दिनेश कुमार है मेरा खाता आपकी शाखा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, शाखा शिफोन चौराहा , उदयपुर में है। अभी मेरा स्थान्तरण जयपुर में हो गया है, जिसके कारण में अपने खाते में आपकी शाखा में लेनदेन करने में असमर्थ रहूँगा । आप मेरा खाता वैशाली नगर, स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया, जयपुर की ब्रांच में स्थान्तरण कर देवें , जिससे कि मैं अपने खाते का लेनदेन नियमित रूप से कर सकूं।

मेरे बैंक खाते का विवरण निम्न है:
नाम-
खाता नंबर (A/C No.)-
मोबाइल नंबर-
पता-
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरा बचत खाता जल्द से जल्द वैशाली नगर, स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया, जयपुर की ब्रांच में ट्रांसफर करने की कृपा करें । इसके लिए आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद

प्रार्थी
नाम : दिनेश कुमार
दिनांक : __/__/____
हस्ताक्षर : _________

Bank of Baroda Account Transfer Application in Hindi

आपका बैंक खाता बैंक ऑफ़ बड़ोदा में है और आपको बैंक अकाउंट ट्रान्सफर दुसरे शहर में करना हो तो उसके लिए आप निचे दी गयी Bank Account Transfer Application का उपयोग करें

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ बड़ौदा,
उदयपुर

महोदय,
विषय – बचत खाता संख्या ( XXXX XXXX XXXX ) , वैशाली नगर , जयपुर में स्थानांतरित करने हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम संजय कुमार है मेरा खाता आपकी बैंक की शाखा सेवाश्रम , उदयपुर में है। अभी मेरा स्थान्तरण जयपुर में हो गया है, जिसके कारण में अपने खाते में लेनदेन करने में असमर्थ रहूँगा । अतः आप मेरा खाता जवाहर नगर जयपुर ब्रांच में स्थान्तरण कर देवें , जिससे कि मैं अपने खाते का लेनदेन नियमित रूप से कर सकूं।

मेरे बैंक खाते का विवरण निम्न है:
नाम-
खाता नंबर (A/C No.)-
मोबाइल नंबर-
पता-
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरा बचत खाता जल्द से जल्द जवाहर नगर जयपुर ब्रांच में ट्रांसफर करने की कृपा करें । इसके लिए आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद

प्रार्थी
नाम : संजय कुमार
दिनांक : __/__/____
हस्ताक्षर : _________

Bank Account Transfer Application in Hindi – PDF

बैंक खाता ट्रान्सफर करने के लिए आप आगे दिए गए लिंक से बैंक खाता एप्पीलीकेशन के लिए पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड भी कर सकते हैं Bank Account Transfer Application in Hindi – PDF

bank account transfer application in hindi

PNB Account Transfer Application Form PDF in hindi

आपका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक में है और आप अपना बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करवाना चाहते है तो आपको ब्रांच मेनेजर को बैंक खाता ट्रान्सफर एप्लीकेशन हिंदी या अंग्रेजी में लिखकर देनी होगी आप इसे दिए गए लिंक से डाउनलोड भी कर सकते है -> PNB Account Transfer Application Form PDF in hindi

Bank Transfer Application in hindi लिखने के लिए निचे एक विडियो दिया गया हे जिसे देखकर भी आप एप्लीकेशन लिख सकते हे

FAQ – Bank Account Transfer Application

बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करने का कितना चार्ज लगता हे ?

बैंक खाते को दुसरे शहर में ट्रान्सफर करवाने में कोई शुल्क नहीं लगता हे

बैंक खाता ट्रान्सफर होने में कितना समय लगता हे ?

बैंक खाते को दुसरे शहर में ट्रान्सफर करवाने में 3 से 5 दिन का समय लगता हे

Bank Account Transfer Application in Hindi – PDF कैसे डाउनलोड करें

इस लिंक के द्वारा डाउनलोड करें – PDF download

READ MORE : बैंक में खाता कैसे खोलें

Leave a Comment