How to Apply Online Udyam Registration | MSME Udyam Aadhar Kya he

Udyam Aadhar या MSME Udyam के द्ववारा सूक्ष्म लघु या मध्यम उद्योगों को भारत सरकार द्वारा उधोगों के पंजीकरण हेतु योजना बनायीं इस योजना को udyam registration या MSME udyam के नाम से जाना जाता हे आगे हम उद्यम आधार को केसे बनाते हे व् इसके लाभ क्या हे , के बारे में जानेंगे

उद्यम (MSME Udyam या उद्यम आधार ) क्या हे

सूक्ष्म लघु या मध्यम उद्योगों को स्थापित करेने हेतु इन्हें भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन पंजीकृत करके उन्हें व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन दिया जाता हे वह रजिस्ट्रेशन उद्यम आधार या MSME उद्यम कहा जाता हे

udyam registration

Udyam Registartion के लाभ

  • उद्यम पंजीकरण द्वारा आप अपने व्यवसाय का स्थायी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हे
  • यह पूर्णतया निशुल्क प्रक्रिया हे इसमें किसी प्रकार का की कोई फीस जमा नहीं करवानी होती हे
  • उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने पर आपको उद्यम पंजीकरण प्रमाण पत्र जरी किया जाता हे
  • उद्यम रजिस्ट्रेशन होने पर आप कम ब्याज दर पर लोन हेतू पात्र होते हे
  • सरकारी योजनाओ में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज हे
  • उद्यम रजिस्ट्रेशन द्वारा आप अपने व्यसाय का चालू खाता भी खुलवा सकते हे
  • उद्यम रजिस्ट्रेशन सिर्फ एक बार करवाना होता हे इसको नवीनीकरण नहीं करवाना होता हे
  • कर में विभिन्न प्रकार की छुट ले सकते हे

Udyam Registartion के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक खाता
  • इनकम टेक्स रिटर्न (अगर होतो)
  • GST रजिस्ट्रेशन (अगर होतो)

Step By Step Process of Udyam Registration

व्यवसाय का उद्यम रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले उद्यम की ऑफिशियल वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in पर जाये क्योंकि आप अपने व्यवसाय का पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हे वेबसाइट पर New Entrepreneurs who are not Registered yet as MSME or those with EM-II लिंक पर क्लिक करें निचे एरो से दिखाए अनुसार

udyam registration step-1
  • अब आपके सामने Aadhar Verification with OTP का पेज ओपन होगा इसमें आपको आपके आधार नंबर व् आपका नाम आधार के अनुसार डालना हे
  • इसके बाद आपको निचे दिए गए बटन Validate &Generate OTP पर क्लिक करके OTP वेरीफाई करना हे
  • अब आपको Pan Verification करना हे (स्टेप 2 में दिखाए अनुसार ) Type of Organization select करें व PAN NO डाले इसके बाद Validate Pan पर क्लिक करें
udyam registration step2

अब आपको अपनी जाती मरिटल स्टेटस , व्यवसाय का नाम , व्यवसाय का पता व फैक्ट्री का पता भरना हे व् इसके बाद आपको अपने बिज़नेस से सम्बंधित सही NIC Code चुनना हे

अब आपको आपके बिज़नेस में कितने व्यक्ति काम कर रहे हे उनकी संख्या डालना हे व् आपने अपनी मशीनरी व् प्लांट में कितना इन्वेस्टमेंट किया था व् आपका टर्नओवर कितना हे , जानकारी भरनी हे अब आपको Submit & Get Final OTP button पर क्लिक करना हे OTP verify होने पर आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन की Acknowledgement copy स्क्रीन पर आएगी जिसमे आपका उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होगा जिसे आप प्रिंट करके रख ले I

UDYAM REGISTRATION CERTIFICATE केसे डाउनलोड करें

UDYAM REGISTRATION CERTIFICATE PRINT करने के लिए सबसे पहले उद्यम की ऑफिशियल वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in पर जाये व MENU में PRINT / VARIFY में पहला आप्शन PRINT UDYAM CERTIFICATE पर CLICK करें

UDYAM CERTIFICATE DOWNLOAD

आपको अब उद्यम सर्टिफिकेट नंबर व आपका मोबाइल नंबर डालना हे और आपको OTP मोबाइल पर या ईमेल पर जिस पर भी चाहिए सेलेक्ट करे व otp वेरीफाई करने पर आपका उद्यम सर्टिफिकेट ओपन हो जायेगा जिसे आप प्रिंट निकाल लेवें

Read More :

What is official website of MSME Udyam Registration

उद्यम रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकारिक website https://udyamregistration.gov.in हैं

What is Udyam Registraion Fees

उद्यम रजिस्ट्रेशन उपरोक्त लेख में दिए गए अनुसार आप निशुल्क बना सकते हे

How to find my Udyam Registration Number / UAM

उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए आप https://udyamregistration.gov.in वेबसाइट पर Print/Verify Menu में Forgot Udyam/UAM No में मोबाइल नंबर पर OTP भेजकर उद्यम रजिस्ट्रेशन नंबर जान सकते हे

Leave a Comment