LIC JEEVAN LABH 936 Plan Details , Benefits in Hindi

LIC Jeevan Labh Plan एक गैर-लिंक्ड एंडोमेंट प्लान हे जिसमे बचत व सुरक्षा के साथ साथ कई सारे लाभ भी प्रदान करती हे इस लेख के माध्यम से आप को एल आईसी के बहुत ही बेहतरीन प्लान के बारें में जानकारी देंगे जिसमे आप LIC JEEVAN LABH Plan की विशेषताएं , लाभ व रिस्क कवर के बारे में जानेगे

lic jeevan labh policy

LIC JEEVAN LABH Plan 936

LIC JEEVAN LABH Policy एक गैर-लिंक्ड (शेयर मार्किट पर आधारित नहीं ) एंडोमेंट योजना हे जो बचत व् सुरक्षा दोनों के फायदे देता हे व सिमित समय के लिए प्रीमियम देने वाली योजना हे पालिसीधारक को पालिसी की परिपक्वता पर एकमुश्त राशी के रूप में मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा व पालिसी अवधि के दोरान पालिसीधारक की मृत्यु होने पर परिवार को डेथ बेनिफिट के रूप में बीमाधन व बोनस प्रदान किया जाता हे ।

LIC JEEVAN LABH के लिए पात्रता

Elegibilityमिनिममअधिकतम
पालिसी लेते समय आयु8 वर्ष 59 वर्ष पालिसी अवधि -PT 16 वर्ष
54 वर्ष पालिसी अवधि -PT 21 वर्ष
50 वर्ष पालिसी अवधि -PT 25 वर्ष
बेसिक सम एश्योर्ड200,000कोई सीमा नहीं
पालिसी अवधि16 वर्ष – PPT 10 वर्ष
21 वर्ष – PPT 15 वर्ष
25 वर्ष – PPT 16 वर्ष

LIC JEEVAN LABH Plan Benefits

JEEVAN LABH Policy में पालिसी धारक को मिलने वाले लाभ निम्न हे।

मृत्यु लाभ (Death Benefit)

पॉलिसी धारक की मृत्यु यदि पालिसी अवधि के दोरान हो जाती हे तो नॉमिनी को मृत्यु लाभ में सम एश्योर्ड (भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105% से कम नहीं हो) व वेस्‍टेड रिवर्सनरी बोनस और अंतिम अतिरिक्‍त बोनस (यदि कोई हो) प्राप्त होगा ।

मैच्योरिटी बेनिफिट

पॉलिसी धारक पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता हे और पालिसी में सभी देय प्रीमियम का भुगतान करता हे तो पॉलिसी धारक को मेच्योरिटी बेनिफिट में बेसिक सम एश्योर्ड के साथ वेस्‍टेड रिवर्सनरी बोनस और अंतिम अतिरिक्‍त बोनस (यदि कोई हो) प्राप्त होगा ।

लोन सुविधा

  • जीवन लाभ पालिसी के तहत कम से कम तीन वर्ष की प्रीमियम देने के पश्चात पालिसी में लोन लिया जा सकता हे
  • चालू पालिसी के अंर्तगत सरेंडर वैल्यू का 90 % तक का अधिकतम लोन लिया जा सकता हे
  • पेड-अप पालिसी में सरेंडर वैल्यू का 80 % तक का अधिकतम लोन लिया जा सकता हे

छूट (Rebates)

  • प्रीमियम पेमेंट मोड पर छूट
    • वार्षिक : 2% टेबल प्रीमियम पर
    • अर्धवार्षिक : 1% टेबल प्रीमियम पर

अन्य लाभविवरण
फ्री लुक पीरियड यदि पालिसी धारक पालिसी के नियम व शर्तों से संतुष्ट नहीं होतो , पालिसी प्राप्त होने के 15 दिन के भीतर वह पालिसी को रद्द करवा सकता हे उसके द्वारा जमा करवाया गया प्रीमियम उसे रिफंड हो जायेगा
ग्रेस पीरियड वार्षिक अर्धवार्षिक व त्रेमासिक मोड पर LIC आपको 30 दिन की अनुग्रह अवधि प्रदान करती हे व मासिक प्रीमियम भुगतान में 15 दिन की अनुग्रह अवधि मिलती हे
कर लाभ (टैक्स बेनिफिट) आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत कर मुक्त हे व मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशी धारा 10(10D) के तहत टैक्स फ्री है
सरेंडर वैल्यू जीवन लाभ प्लान में पालिसी सरेंडर करने के लिए आपने कम से कम 2 वर्ष प्रीमियम दी हो तो आपको सरेंडर वैल्यू मिलेंगे यदि आप दो वर्ष से पहले सरेंडर करते हे तो आपको कुछ भी प्राप्त नहीं होगा

Illustrative Premium Chart :

jeevan labh premium table

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

LIC Jeevan Labh पालिसी में मैच्योरिटी पर कितनी राशी मिलती है ?

पॉलिसी धारक को मेच्योरिटी बेनिफिट में बेसिक सम एश्योर्ड के साथ वेस्‍टेड रिवर्सनरी बोनस और अंतिम अतिरिक्‍त बोनस (यदि कोई हो) मिलता है

जीवन लाभ पालिसी क्या हे

एक गैर-लिंक्ड (शेयर मार्किट पर आधारित नहीं ) एंडोमेंट योजना हे जो बचत व् सुरक्षा के साथ सिमित समय के लिए प्रीमियम देने वाली योजना हे पालिसीधारक को पालिसी की परिपक्वता पर एकमुश्त राशी के रूप में मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा व पालिसी अवधि के दोरान पालिसीधारक की मृत्यु होने पर परिवार को डेथ बेनिफिट के रूप में बीमाधन व बोनस प्रदान किया जाता हे ।

Leave a Comment