Google Pay Account Kaise Banaye : Google Pay एक ऑनलाइन पेमेंट भेजने व प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन हे जो की आजकल बहुत ज्यादा उपयोग में ली जा रही है । इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की Google Pay Account Kaise Banaye in hindi
Google Pay को गूगल द्वारा लोकडाउन में लोंच किया गया था यह एक सुरक्षित डिजिटल वॉलेट हे जिसकी सहायता से ऑनलाइन पेमेंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन है गूगल पे के अलावा भारत में और भी प्रचलित एप्लीकेशन PhonePe , PAYTM, BHIM App, Amazon Pay etc.
गूगल पे के माध्यम से मार्किट में खरीददारी या किसी सर्विस का पेमेंट करना हे तो हर दुकानदार के पास उपलब्ध QR कोड को स्कैन करके आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हे चाहे आपको किसी के खाते में पेमेंट भेजना हो आप चाँद ही सेकंड में सामने वाले के खाते में पेमेंट भेज सकते हे।
Google Pay के द्वारा आप ऑनलाइन पेमेंट भेज सकते हे और ले सकते हे ऑनलाइन मोबाइल , DTH रिचार्ज कर सकते हे यूटिलिटी बिल पेमेंट जैसे लाइट बिल , नल बिल जमा कर सकते हे गूगल पे से भुगतान करने पर आपको रिवॉर्ड के रूप में केशबेक भी मिलता हे
Google Pay Account kaise banaye के लिए आपके पास इन्टरनेट और स्मार्ट फ़ोन होना आवश्यक हे तभी आप Google Pay Account बना सकते हे
Table of Contents
Google Pay Download कैसे करें
Google Pay par id बनाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Google Pay एप्लीकेशन सर्च करें व इसको अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेंवें
Google Pay Account Kaise Banaye -Step By Step
google pay को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करने के बाद में निचे दिए गए अनुसार गूगल पे अकाउंट बनाये
- Step-1 : प्ले स्टोर से गूगल पे को इनस्टॉल करने के बाद आप एप्लीकेशन करें व एप्लीकेशन ओपन होने पर आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा ध्यान रहें – मोबाइल नंबर वही डालें जो की बैंक खाते से लिंक हो व मोबाइल नंबर वाली सिम मोबाइल में हों , इसके बाद निचे Continue बटन पर क्लिक करें
- Step-2 : इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी सिलेक्ट करना है निचे दिए गए बटन Accept and Continue पर क्लिक करें
- Step-3 : इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वह स्वतः वेरीफाई हो जायेगा
- Step-4 : यहाँ पर आपका मोबाईल नंबर वेरीफाई हो जायेगा
- निचे दिए गए Not Now बटन पर क्लिक करें
- Step-5 :अब आपको अपना बैंक अकाउंट जोड़ना होगा जिसके लिए आपको Add Bank Account पर क्लिक करना हे
- Step-6 : इसके बाद आपको अपने बैंक को सेलेक्ट करना है
- Step-7 : आपको Allow बटन पर क्लिक करना हे
- Step-8 : यहाँ पर आपको मोबाइल नंबर , जिस भी सिम पर लिंक हे उसे सिलेक्ट करना है और Continue पर क्लिक करना है
- Step-9 : यहाँ पर आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होगा और आपका बैंक अकाउंट ऐड हो जायेगा
- Step-10 : अब आपके सामने स्क्रीन पर आपका नाम डालना है जो भी आधार कार्ड में हो वह नाम डालकर Accept पर क्लिक करें
- Step-11 : अब आपको प्रोफाइल लोगो पर क्लिक करना है
- Step-12 : निचे दिखाए अनुसार अब आपको Bank Account पर क्लिक करना है
- Step-13 : अब आपको अपने बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करना है
- Step-14 :अब आपको Forget UPI PIN पर क्लिक करना है
- Step-15 : यहाँ पर आपको अपने ATM कार्ड के आखरी 6 अंकों का नंबर डालना है
- Step-16 : इसके बाद आपको कार्ड की एक्सपायरी डेट डालना है व निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है
- Step-17 : अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जो ऑटोमेटिक ले लेगा
- Step-18 : आपको यहाँ पर अपना चार अंकों का UPI PIN बनाना है कोई भी चार अंक का पासवर्ड डालें
- Step-19 : फिर से अपने चार अंकों का पासवर्ड डालकर कन्फर्म करें
- Step-20 : इस प्रकार आपका पिन बनकर तैयार है अब आपका गूगल पे अकाउंट बनकर तैयार है आप इसे उपयोग में ले सकते हैं
Google Pay Account Kaise Banaye की सम्पूर्ण प्रक्रिया आपको बता दी गई है आप आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हे और ऑनलाइन पेमेंट भेज सकते है व प्राप्त भी कर सकते है और
Google Pay Account Kaise Banaye से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल के जवाब (FAQ)
Google Pay क्या हैं
गूगल पे एक डिजिटल वॉलेट है यह एक एप है जिसे आप अपने मोबाइल या टेबलेट में इनस्टॉल करके अपने बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं इसके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसों की लेन देन कर सकते है ऑनलाइन शोपिंग , ऑनलाइन रिचार्ज , ऑनलाइन बिल पेमेंट कर सकते है
क्या बिना एटीएम कार्ड के गूगल पे कैसे बनाएं?
नहीं , बिना एटीएम कार्ड के गूगल पे नहीं बना सकते हैं
गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है
गूगल पे से प्रतिदिन 1 लाख रूपये और 10 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं यह रकम भेजने की सीमाएं सभी बैंक में अलग अलग होती हैं
गूगल पे कस्टमर केयर नंबर क्या है
गूगल पे कस्टमर केयर का नंबर 1800-419-0157 है
मैं गूगल पे कैसे डाउनलोड करूं?
गूगल पे डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से गूगल पे एप्लीकेशन डाउनलोड करें व इनस्टॉल कर लेवें व अपने बैंक खाते को डेबिट कार्ड के माध्यम से जोड़ कर एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं
दोस्तों आपसे आशा है Google Pay Account Kaise Banaye पोस्ट में मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी अगर आपका सुझाव होतो कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें
अन्य पढ़े : Bank me khata kaise kholte hain khole